मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव, स्वच्छता ही सेवा-प्रधानमंत्री आवास योजना और विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास का जिला स्तरीय वर्चुअल समारोह मंगलवार को जालोर क्लब में आयोजित किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि जिला प्रमुख राजेश कुमार रहे, जबकि अध्यक्षता जिला कलेक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने की। विशिष्ट अतिथियों में उप जिला प्रमुख पेपी देवी और पंचायत समिति जालोर के प्रधान नारायण सिंह राजपुरोहित मौजूद रहे।
समारोह की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से की गई। इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण एवं शहरी के तहत पूर्ण हुए आवासों के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक रूप से चाबी, माला, श्रीफल और शॉल देकर अभिनंदन किया गया। साथ ही वर्ष 2024-25 के लिए स्वीकृत आवास के पात्र लाभार्थियों को प्रथम किश्त जारी की गई।
मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के अंतर्गत जिले में वन विभाग, शिक्षा विभाग और चिकित्सा विभाग के नवनियुक्त कार्मिकों को नियुक्ति पत्र और किट प्रदान किए गए। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर से वर्चुअल माध्यम से जुड़कर लाभार्थियों से संवाद किया, जबकि उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने झुंझुनूं से “स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024” का वर्चुअल शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के तहत नियुक्ति पत्र और किट वितरण:
कार्यक्रम के दौरान वन विभाग के नवनियुक्त कार्मिकों हरीकिशन, महेश कुमार, प्रकाश कुमार, मंजु, कुमारी वाधू, अचलसिंह और भंवरलाल को नियुक्ति पत्र और किट प्रदान की गई।
माध्यमिक शिक्षा विभाग के सुखदेव और डिंपलराज सिंह को बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक के रूप में नियुक्ति पत्र दिया गया, जबकि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की एएनएम पालू बाई, सुशीला, संगीता, सुधा दहिया, रविना बनो और शिक्षक घेवाराम को नियुक्ति पत्र और किट प्रदान की गई।
प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को चाबी वितरण:
समारोह में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पूर्ण हुए आवासों के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाबी प्रदान की गई। लाभार्थियों के चेहरे पर प्रसन्नता साफ झलक रही थी। प्रमुख लाभार्थियों में नाजू देवी, पारस कंवर, चटकी देवी, गीता देवी, अमिया देवी, भंवरलाल और अन्य 30 लाभार्थी शामिल थे।
वर्ष 2024-25 के लिए स्वीकृत आवास के लाभार्थियों को भी प्रथम किश्त प्रदान की गई, जिनमें मदा देवी, दरिया देवी, हेमी देवी, शोभा कुमारी आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।
समारोह में उपस्थित अधिकारी और जनप्रतिनिधि:
- इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवचरण मीना, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रमाशंकर भारती, एडवोकेट सुरेश सोलंकी, पार्षद दिनेश महावर, दिनेश बारोट, सांवलाराम माली, विकास अधिकारी प्रदीप मायला और अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं लाभार्थी उपस्थित रहे।
समारोह का संचालन अम्बिका प्रसाद तिवारी और निशा कुट्टी ने किया