मारवाङी चैनल द्रारा आगामी सितम्बर माह मे आयोजित वेबसाईट विमोचन एवं सास्कृतिक कार्यक्रम के पुर्व तेयारी को लेकर आज मे जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराजजी पाराशर से मिला उन्होने मारवाङी चैनल की प्रसंशा करते हुए बताया की मे आपके आयोजन मे शिरकत करुगा ओर बोले की हमे वास्तव मारवाङी चैनल की जरुरत थी जिले मे आपने एक नवाचार किया हे हमे गर्व है इसी तरह हर संभव मदद के लिए मुझे पुरा आश्वासन भी दिया ।
हमारा जीवन कीमती नहीं अनमोल हैं। जीवन तो मिल गया लेकिन जियें कैसे? यह हमें समझना होगा। कई लोग जीवन को बोझ समझने लगते हैं, बोझ नहीं यह हमारा बहुत बड़ा उपहार हैं की हमें मनुष्य जीवन मिला हैं।
खाना-पीना, घूमना- फिरना, बातें करना और सो जाना यही जीवन नहीं हैं, इसके अलावा भी मनुष्य जीवन का बहुत से कर्तव्य हैं। यह जीवन हमें परमात्मा ने इसलिये दिया हैं की हम कर्म करते हुवे जीवन जियें। हम कैसा कर्म करके जीवन जीना चाहते हैं।