बागोड़ा को सांचोंर जिले मे शामिल करने को लेकर लगातार तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन जारी हैं तथा लोग मांगकर रहे हैं कि भीनमाल को जिला बनाकर उसमें बागोड़ा को शामिल किया अन्यथा पहले की तरह बागोड़ा उपखंड को जालोर जिले में यथावत रखा जाए ।
गौरतलब है कि नवीन जिलों के गठन के बाद बागोडा को सांचौर जिले में सम्मिलित किया है परंतु लोगों का कहना है कि भीनमाल उपखंड को जिला बनाने के मांग कई वर्षों से चल रही है ओर भौगोलिक दृष्टि से भी भीनमाल जिला बनने के सभी मापदंड पुरा कर था वहीं सरकार ने सांचौर जिला घोषित कर दिया तथा जनता के साथ कुठाराघात करके उन्हें सांचौर में जबरन शामिल किया जा रहा है वो बागोड़ा की जनता सहन नहीं कर सकती है
चौधरी पुखराज बगोटी ने बताया कि हमें सांचौर जिले बनने से कोई आपत्ति नहीं है परंतु बागोड़ा उपखंड क्षेत्र को जनता की भावना के विरोध में सांचौर में शामिल किया जा रहा है वो स्वीकार्य नहीं है हम इसका पुरजोर विरोध कर रहे हैं जब तक बागोड़ा को यथावत जालोर में शामिल नहीं किया जाता है तब तक बागोड़ा संघर्ष समिति के नेतृत्व में आंदोलन जारी रहेगा