भीनमाल में स्वास्थ्य जागरूकता से सम्बन्धित चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

2 Min Read
  • भीनमाल शहर एवं उसके आस-पास के गांवों में अध्यनरत छात्र-छात्राओं में स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए एक अनूठी पहल की गई है। सुखराज बाबूलाल नाहर चेरिटेबल ट्रस्ट भीनमाल के चेयरमैन श्री सुखराज जी नाहर के सुपुत्र श्री अजय एवं उनकी पत्नी श्रीमती पूजा नाहर द्वारा नाहर अस्पताल भीनमाल में स्वास्थ्य जागरूकता से सम्बन्धित चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।

इस प्रतियोगिता को “स्वास्थ्य के रंग” नाम दिया गया है। इस प्रतियोगिता में भीनमाल शहर एवं शहर के पास वाले गाँवों को मिलाकर कुल 50 विद्यालयों का चयन किया गया है, जिसमें 4000 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया है।

प्रतियोगिता के तीन विषय हैं:

  • स्वस्थ भोजन
  • स्वस्थ जीवन शैली
  • स्वास्थ्य सबके लिए

विद्यालय अपने स्तर पर इन विषयों पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित कर विद्यालय के प्रथम स्थान एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के चित्र 30 अक्टूबर 2023 तक नाहर अस्पताल में जमा करवा दिए हैं।

अब समिति द्वारा विजेताओं का चयन किया जाएगा और 14 नवंबर बाल दिवस पर परिणाम की घोषणा की जाएगी।

नाहर अस्पताल के इस कार्यक्रम में मुंबई निवासी श्री मोहन लाल जेठालाल जी चोपड़ा (चोपड़ा ग्रुप) द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को निशुल्क चित्रकला किट्स, मैडल, मोमेंटो एवं प्रथम द्वितीय तृतीय विजेता एवं उप विजेता स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे।

श्री अजय नाहर एवं उनकी पत्नी श्रीमती पूजा नाहर का मानना है कि अगर छात्र-छात्राएं स्वास्थ्य के प्रति सचेत होंगे तो वो अपने परिवार एवं समाज को भी जागरूक कर पाएंगे।

Edit by – OMJIJALORE
Share This Article
By Marwadi Views Digital News & Media Group
Follow:
राजस्थान का एक मात्र लोकल मारवाङी चैनल जिस पर हर खबर सकारात्मक एवं जनहित समस्याओ के साथ साथ शहरी मुद्दै की हर छोटी बङी खबर से आम जनता को रूबरू करना हमारा मुख्य उद्धैश्य है एवं स्थानीय भाषा को बङे स्तर तक पहुचाना सहित राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाना
Exit mobile version