- जालौर, 28 मई 2024: सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 858वीं जयंती समारोह को लेकर जालौर में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। यह संगोष्ठी श्री विरमदेव राजपूत छात्रावास में आयोजित हुई, जहां सम्राट पृथ्वीराज चौहान संस्थान जोधपुर के संयोजक श्यामसिंह सजाडा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस गोष्ठी में सम्राट पृथ्वीराज की उत्कृष्ट शासन व्यवस्था पर विचार-विमर्श किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख वक्ताओं में सुमेरसिंह धानपुर, भवानीसिंह धंधीया, दशरथसिंह सेदरिया, भंवरसिंह नारनाडी, और चंदनसिंह साडन शामिल थे। इन वक्ताओं ने सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन और उनकी महान शासन व्यवस्था के विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
Edit By – OM DAHIYA 8003064916
जयंती समारोह की जानकारी और आह्वान
- जयंती समारोह एवं संस्थान के कोषाध्यक्ष चंद्रपालसिंह ने नागौर में 7 जून 2024 को होने वाले मुख्य कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। उन्होंने जालौर जिले के क्षत्रिय बंधुओं को इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में भाग लेने का आह्वान किया। अपने संबोधन में वक्ताओं ने क्षत्रिय समाज के गौरवशाली इतिहास और वीर चरित्रों जैसे पृथ्वीराज चौहान, विरमदेव सोनीगरा, दुर्गादास, और बल्लूजी चापावत के प्रेरणादायक जीवन को अपनाने की बात कही।
इतिहास के विकृतिकरण का विरोध
- गोष्ठी में वक्ताओं ने चेतावनी दी कि अगर हम सजग नहीं रहे, तो हमारे महान इतिहास पुरुषों को अन्य जातियों का बताने का प्रयास किया जा सकता है। उन्होंने इतिहास के विकृतिकरण का विरोध करने का आह्वान किया और अपने इतिहास को सही रूप में प्रस्तुत करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
- इस संगोष्ठी में मंगलसिंह, गणपतसिंह भवरानी, गणपतसिंह सराना, शंभूसिंह सराना, नरेंद्रसिंह रायथल, कुंदनसिंह बोकड़ा, दुर्जनसिंह राजीकावास, विक्रमसिंह देसु, गंगासिंह सजाडा, ओंकारसिंह भवरानी, छात्रावास अधीक्षक अर्जुनसिंह एवं राजपूत विरमदेव छात्रावास के विद्यार्थी मौजूद रहे।