देश और राष्ट्रहित के लिए कार्य करने वाले 70 महानुभूति को जोधपुर में मिलेगा नैशनल गौरव अवार्ड जिसमे मारवाड़ी व्यूज जालोर भी शामिल

2 Min Read

देश और राष्ट्रहित के लिए कार्य करने वाले 70 महानुभूति संस्था द्वारा 24 सितंबर को जोधपुर में नैशनल गौरव अवार्ड प्रोग्राम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में भ्रष्टाचार और अत्याचार के खिलाफ कार्य करने वाले अधिकारियों और समाज सेवी संगठनों को सम्मानित किया जाएगा। विवेकानन्द सम्मान समिति और ACACF भारत के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री चुनीलाल जी चाडवास उपाध्यक्ष पशुधन विकास बोर्ड राजस्थान सरकार, डॉ. चंद्र भानु राजपुरोहित राजकीय अभिभावक एवं लोक अभियोजक जिला एवं सेशन न्यायालय पाली, श्री देवेन्द्र सिंह कछवाहा थानाधिकारी पुलिस थाना सुमेरपुर, श्री घेवर सिंह जी थानाधिकारी पुलिस थाना बिलाड़ा होंगे।

Ganesh Singh Rajpurohit – Frome :- Vivekananda samman samiti jodhpur

विवेकानन्द सम्मान समिति के अध्यक्ष गणेश सिंह राजपुरोहित ने बताया कि हमारी संस्था पूरे भारत में भ्रष्टाचार और अत्याचार के खिलाफ कार्य करने वाले अधिकारियों और समाज सेवी संगठनों को सम्मानित करती है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों से अधिकारी और समाज सेवी संगठन भाग लेंगे।

कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया कि कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सभी अवॉर्डियों को 23 सितंबर तक अपना पंजीकरण करवाना होगा। पंजीकरण के लिए संस्था की वेबसाइट पर जाकर आवेदन किया जा सकता है।

कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बैठक

  • विवेकानन्द सम्मान समिति और ACACF भारत के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले नैशनल गौरव अवार्ड प्रोग्राम की तैयारियों को लेकर संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष गणेश सिंह राजपुरोहित ने 22 सितंबर को बैठक बुलाई है। बैठक में कार्यक्रम के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं पर चर्चा की जाएगी।
Share This Article
By Marwadi Views Digital News & Media Group
Follow:
राजस्थान का एक मात्र लोकल मारवाङी चैनल जिस पर हर खबर सकारात्मक एवं जनहित समस्याओ के साथ साथ शहरी मुद्दै की हर छोटी बङी खबर से आम जनता को रूबरू करना हमारा मुख्य उद्धैश्य है एवं स्थानीय भाषा को बङे स्तर तक पहुचाना सहित राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाना
Exit mobile version