सांसद लुम्बाराम चौधरी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक सम्पन्न

3 Min Read

विभागीय अधिकारी संवेदनशीलता व जवाबदेहिता के साथ बिजली, पानी व सड़क सहित मूलभूत आवश्यकताओं पर प्राथमिकता से कार्य करें – सांसद

Edit By Om Dahiya
  • जालोर संसदीय क्षेत्र के सांसद लुम्बाराम चौधरी की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सांसद ने राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रगतिरत कार्यों में गति लाने और समयावधि में पूर्ण करने के साथ ही विभागीय अधिकारियों को जन समस्याओं का संवेदनशीलता और जवाबदेही के साथ समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
  • बैठक में विद्युत, पेयजल, सड़क, स्वास्थ्य एवं पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों को विशेष प्राथमिकता के साथ समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए गए। खनन विभाग को अवैध बजरी खनन के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने और बजरी लीज के लिए क्षेत्रों का चिन्हीकरण कर आवंटन के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजने के निर्देश भी दिए गए।

राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत मिलावटी व नकली मिल्क पाउडर विक्रेताओं के विरुद्ध ठोस कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

  • सांसद चौधरी ने स्वास्थ्य केन्द्रों पर दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने, मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना और मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना की प्रगति की समीक्षा की। जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल कनेक्शन उपलब्ध करवाने के निर्देश भी दिए गए।
  • बैठक में पीएम आवास योजना सहित ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की विभिन्न प्रगतिरत कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई। मानसून में वृक्षारोपण महाभियान के तहत अधिक से अधिक वृक्षारोपण के निर्देश भी दिए गए।
  • बैठक में शिक्षा, वन, कृषि, जल संसाधन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, महिला एवं बाल विकास, आबकारी, खनन, उद्योग एवं वाणिज्य सहित विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई। जिला कलेक्टर पूजा पार्थ ने विभिन्न विभागों की प्रगति की विस्तार से जानकारी दी।

बैठक में जालोर प्रधान नारायण सिंह राजपुरोहित, सायला प्रधान ढोमी देवी, सामाजिक कार्यकर्ता दीपसिंह धनानी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवचरण मीना, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी, डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता पी.एस. राठौड़, सार्वजनिक निर्माण विभाग के एसई चतुर्भज खुडीवाल, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिशासी अभियंता श्यामबिहारी बैरवा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक राजीव सुथार, जिला रसद अधिकारी आलोक झरवाल, सीएमएचओ डॉ. रमाशंकर भारती सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Share This Article
By Marwadi Views Digital News & Media Group
Follow:
राजस्थान का एक मात्र लोकल मारवाङी चैनल जिस पर हर खबर सकारात्मक एवं जनहित समस्याओ के साथ साथ शहरी मुद्दै की हर छोटी बङी खबर से आम जनता को रूबरू करना हमारा मुख्य उद्धैश्य है एवं स्थानीय भाषा को बङे स्तर तक पहुचाना सहित राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाना
Exit mobile version