मातृभक्त मुरारदान स्टेडियम में दो दिवसीय नांदिया महोत्सव 2024 का आयोजन

नांदिया महोत्सव 2024

2 Min Read
सुर्खिया
  • नांदिया महोत्सव 2024
  • नांदिया स्मृति सेवा संस्थान
  • सरपंच हिंगलाज चारण

श्री कृष्ण मुरारी सरोवर और मातृभक्त मुरारदान स्टेडियम में सरपंच हिंगलाज एम नांदिया के नेतृत्व में दो दिवसीय नांदिया महोत्सव 2024 का उद्घाटन श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भव्य शोभायात्रा और आरती से किया गया। इस आयोजन में नांदिया की कुलदेवी मां कामेही, भोलेनाथ, और कृष्ण जी की पूजा अर्चना की गई।

ग्राम पंचायत, नांदिया विकास समिति और श्री मुरारदान नांदिया स्मृति सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस महोत्सव में पूरे गांव के निवासियों, विशेषकर मातृशक्ति, युवाओं, विद्यार्थियों और बुजुर्गों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

महोत्सव के अंतर्गत सुबह रक्षाबंधन का सामूहिक उत्सव मनाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में बहनों ने सरपंच चारण को राखी बांधकर भाई बनाया। सरपंच ने भी बहनों की लाज रखने का वचन दिया, जिससे भाई-बहन के रिश्ते की पवित्रता का संदेश प्रसारित हुआ।

महोत्सव की शुरुआत ठाकुर जी मंदिर से भव्य शोभायात्रा के साथ हुई, जो गांव की मुख्य सड़कों और प्रमुख चौराहों से होते हुए आयोजित कार्यक्रम स्थल तक पहुंची। वहां आरती के बाद कबड्डी और दही मटकी फोड़ के खेल खेले गए। नांदिया गौरव सम्मान के अंतर्गत भामाशाह, सरकारी सेवकों और होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

- विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे -

महोत्सव का मुख्य आकर्षण मातृशक्ति द्वारा आयोजित गरबी नृत्य और गायन रहा। शाम को श्री कृष्ण विसर्जन के साथ महोत्सव का समापन हुआ। इसके बाद मूर्ति स्नान करवाकर ठाकुर जी मंदिर में पुनः स्थापित किया गया। सरपंच चारण ने स्थानीय बालिका अनिता कुमारी के नृत्य के साथ नांदिया गौरव गीत प्रस्तुत किया और सभी आगंतुकों को आभार जताते हुए अगले वर्ष और बड़े उत्सव के आयोजन का आह्वान किया।

यह महोत्सव नांदिया के लिए गर्व का विषय रहा और सभी ने
मिलकर इसे सफलतापूर्वक मनाया।

Editing By OM DAHIYA
Share This Article
By Marwadi Views Digital News & Media Group
Follow:
राजस्थान का एक मात्र लोकल मारवाङी चैनल जिस पर हर खबर सकारात्मक एवं जनहित समस्याओ के साथ साथ शहरी मुद्दै की हर छोटी बङी खबर से आम जनता को रूबरू करना हमारा मुख्य उद्धैश्य है एवं स्थानीय भाषा को बङे स्तर तक पहुचाना सहित राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाना
Exit mobile version