जिले के प्रभारी सचिव विश्व मोहन शर्मा ने अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन बुधवार को विभिन्न संस्थानों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और हीटवेव से बचाव के लिए आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आहोर का निरीक्षण
प्रभारी सचिव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आहोर का निरीक्षण किया और मरीजों से बातचीत कर व्यवस्थाओं के बारे में फीडबैक लिया। उन्होंने लू-तापघात और मौसमी बीमारियों के लिए आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित करते हुए मरीजों को सुविधापूर्ण माहौल में उपचार देने के निर्देश दिए। दवा वितरण केन्द्र का अवलोकन करते हुए उन्होंने दवाईयों का स्टॉक जांचा और डेडिकेटेड वार्डों का निरीक्षण कर कूलर, एसी, शुद्ध पेयजल, आपातकालीन किट की उपलब्धता का भी जायजा लिया।
ग्राम पंचायत कार्यालय काम्बा का औचक निरीक्षण
ग्राम पंचायत कार्यालय काम्बा का निरीक्षण करते हुए प्रभारी सचिव ने वहां के ग्राम विकास अधिकारी और सूचना सहायक की अनुपस्थिति पर संबंधित अधिकारी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने उप स्वास्थ्य केन्द्र काम्बा का भी निरीक्षण कर दवाईयों की उपलब्धता देखी और ग्रामीणों को लू और हीटवेव से बचाव के लिए जागरूक करने के निर्देश दिए।
पंप हाउस भैंसवाड़ा का अवलोकन
प्रभारी सचिव ने भैंसवाड़ा में पंप हाउस का निरीक्षण कर पेयजल आपूर्ति वितरण की व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने पंप लॉगबुक और शिकायत रजिस्टर की जांच की और एफआर प्रोजेक्ट कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण और मानकों के अनुरूप कार्य करवाने के निर्देश दिए।
गौशाला और पशु चिकित्सालय का निरीक्षण
श्री जैन गौशाला आहोर का निरीक्षण करते हुए प्रभारी सचिव ने पशुओं के चारे-पानी की व्यवस्था और ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए छाया शेड और उचित देखभाल के निर्देश दिए। श्री भगवान महावीर राजकीय पशु चिकित्सालय गोदन का निरीक्षण करते हुए उन्होंने कार्मिकों को समय पर उपस्थित रहने और पशुओं के उपचार के लिए आवश्यक संसाधन और दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
- इस दौरान जालोर उपखण्ड अधिकारी प्रमोद सीरवी, आहोर उपखण्ड अधिकारी शंकरलाल मीणा, आहोर तहसीलदार हितेश त्रिवेदी, अधिशासी अभियंता कुलवंत कालमा सहित अन्य विभागीय अधिकारी और कार्मिक उपस्थित थे।