जालोर में होटल पार्क व्यू का हुआ भव्य शुभारंभ

3 Min Read
  • जालोर शहर के नया बस स्टेण्ड के पास स्थित नव प्रतिष्ठान होटल पार्क व्यू का भव्य शुभारंभ रविवार को प्रातः 10 बजे श्रीपतिधाम नंदवन सिरोही के संस्थापक गोविन्द वल्लभदास महाराज के सानिध्य में हुआ। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य सचेतक, केबिनेट मंत्री और जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग मौजूद रहे।

होटल के प्रबंधक हितेष प्रजापत ने बताया कि जालोर शहर के बस स्टेण्ड के पास, जीपीएफ ऑफिस के पीछे, होटल मानसरोवर का नवीन प्रतिष्ठान होटल पार्क व्यू का शुभारंभ हुआ। होटल का शुभारंभ रविवार सुबह 10 बजे वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान से किया गया। कार्यक्रम से पूर्व अतिथियों का ढोल-ढमाकों और फूल-मालाओं से स्वागत किया गया।

image

इस मौके पर श्रीपतिधाम नंदवन सिरोही के संस्थापक गोविन्द वल्लभदास महाराज ने कहा कि जालोर शहरवासियों के लिए खुशी की बात है कि इस होटल में लोगों के ठहरने के साथ शुद्ध शाकाहारी भोजन की व्यवस्था है, जिससे यहां ठहरने वाले लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। साथ ही महाराज ने होटल प्रबंधक हितेष प्रजापत सहित पूरे परिवार को आशीर्वाद देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

मुख्य सचेतक केबिनेट मंत्री जोगेश्वर गर्ग ने जालोर शहर में नई प्रतिष्ठान को लेकर कहा कि जालोर शहर अब प्रगति कर रहा है। शहरवासियों को अब बाहर जाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि एक छत के नीचे ही खाने-पीने और रहने की सुविधा मिल जाएगी।

image 2

हितेष प्रजापत ने बताया कि जालोर शहर में पहली बार पार्क व्यू होटल में खाने और ठहरने की उत्तम व्यवस्था के साथ पार्किंग की भी माकूल व्यवस्था है। नवीन होटल पार्क व्यू में मल्टी-कुजीन रेस्टोरेंट में नॉर्थ इंडियन फूड, साउथ इंडियन फूड, चीज़्स व पास्ता, पिज्जा व बर्गर, सिज़लर, फास्ट फूड, तंदूरी स्टार्टर, मॉकटेल और शेक के साथ लजीज खाना उपलब्ध होगा। वहीं, होटल में बैठने की लग्जरी व्यवस्था के साथ हर प्रकार के लाजवाब भोजन का स्वाद जालोर वासी उठा सकेंगे। रेस्टोरेंट में खाने के साथ ठहरने की भी हैरिटेज व्यवस्था है, जिसमें लग्जरी और डिलक्स रूम में हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध है। होटल में बैंक्वेट हॉल, वाईफाई व्यवस्था के साथ ग्राहकों को लग्जरी व्यवस्था भी मिलेगी। पार्किंग की पूर्ण व्यवस्था भी है।

image 1


- विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे -
Ad image

कार्यक्रम में पूर्व राज्यमंत्री पुखराज पाराशर, जालोर कांग्रेस पूर्व जिलाध्यक्ष नैनसिंह राजपुरोहित, पीसीसी महासचिव शहजाद अली, कांग्रेस जिलाध्यक्ष भंवरलाल मेघवाल, केएन भाटी, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष रविन्द्रसिंह बालावत, जालोर नागरिक सहकारी बैंक लिमिटेड के चेयरमैन मोहन पाराशर, जालोर डीटीओ छगनलाल मालवीय, नागरिक बैंक के सीईओ परमानंद भट्ट, महिपाल सिंह, नगर परिषद पूर्व नेता प्रतिपक्ष मिश्रीमल गहलोत, पार्षद लोकेश सांखला, पार्षद अब्दुल रज्जाक, पार्षद महेश भट्ट, पार्षद दिनेश महावर, पार्षद हीराराम देवासी, बी एल सुथार, नाथू सोलंकी सहित शहर के सैकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थित थे

Share This Article
By Marwadi Views Digital News & Media Group
Follow:
राजस्थान का एक मात्र लोकल मारवाङी चैनल जिस पर हर खबर सकारात्मक एवं जनहित समस्याओ के साथ साथ शहरी मुद्दै की हर छोटी बङी खबर से आम जनता को रूबरू करना हमारा मुख्य उद्धैश्य है एवं स्थानीय भाषा को बङे स्तर तक पहुचाना सहित राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाना