जालौर, 11 सितंबर 2023: रावणा राजपूत महासभा एवं युवा महासभा की जिला स्तरीय बैठक श्री अखिल रावणा राजपूत ट्रस्ट सुंधा पर्वत पर संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता महासभा जिला अध्यक्ष राजू सिंह राजपुरा ने की। युवा महासभा जिला अध्यक्ष एडवोकेट श्रवण सिंह सिसोदिया ने बताया कि बैठक में श्री अखिल रावणा राजपूत ट्रस्ट सुंधा पर्वत द्वारा आयोजित किए गए वार्षिकोत्सव के आय व्यय का हिसाब वगैरा पेश किया गया।
- आपसी विचार विमर्श कर ट्रस्ट का कार्यवाहक अध्यक्ष जसराज सिंह मेडा को बनाया गया। साथ ही ट्रस्ट के संचालन हेतु एक कमेटी का गठन किया गया। जसवंतपुरा तहसील के संगठन को मजबूती देने व नई कार्यकारिणी के गठन हेतु आगामी दिनों मे बैठक बुलाने का निर्णय लिया गया।
रावणा राजपूत समाज जिला जालौर की 201 विधवा व दिव्यांग महिलाओं को सिलाई मशीन वितरण करने हेतु महासम्मेलन दिनांक 8 अक्टूबर 2023 को रानीवाड़ा मे आयोजित करने का निर्णय लिया गया। सिलाई मशीन कार्यक्रम के जिला संयोजक राजू सिंह बड़गांव ने बताया कि कार्यक्रम रावणा राजपूत महासभा,युवा महासभा और रावणा राजपूत चेरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के निमित्त काफी भामाशाहों के नाम घोषित हो चुके हैं, कुछ नाम शेष है जो एक-दो दिन में तय हो जाएंगे।
कार्यक्रम के लिए नटवर सिंह बड़गांव को जिला सहसंयोजक व कालू सिंह मालवाड़ा को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
कार्यक्रम को लेकर समाज मे काफी उत्साह है।
बैठक में मोहब्बत सिंह भीनमाल, मदन सिंह डूंगरी, मफत सिंह आजोदर, जितेंद्र सिंह नाथावत, हडमत सिंह सांचौर, उदय सिंह बिजरोल, बद्री सिंह दातलावास, जालम सिंह सांगाना, प्रवीण सिंह मेडा, राम सिंह काबा मालवाड़ा, करण सिंह पादर, रतन सिंह जीतपूरा, बाबू सिंह जीतपूरा, मनोहर सिंह रानीवाड़ा खुर्द, शिवसिंह बड़गांव, शंकर सिंह रेवत, तखत सिंह राजीकावास, प्रताप सिंह राजीकावास इत्यादि समाज बंधु उपस्थित हुए।