शुक्रवार को शाह पूंजाजी गेनाजी स्टेडियम, जालोर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
- जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, जिला कलक्टर पूजा पार्थ, जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचन्द्र यादव, अतिरिक्त जिला कलक्टर शिवचरण मीना, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल मेघवाल, जालोर उपखण्ड अधिकारी प्रमोद सीरवी, जालोर पुलिस उप अधीक्षक गौतम जैन, आयुर्वेद विभाग के उप निदेशक डॉ. दिनेश कुमार जोशी सहित जनप्रतिनिधियों, जिला स्तरीय अधिकारियों, अधीनस्थ कार्मिकों, नर्सिंग महाविद्यालय के प्रशिक्षणार्थी, एनसीसी, स्काउट-गाइड, महिलाओं व आम नागरिकों ने अपनी सहभागिता निभाई। कार्यक्रम का संचालन अशोक खाती ने किया।
कार्यक्रम में योग प्रशिक्षकों के नेतृत्व में उपस्थित लोगों ने योगाभ्यास किया एवं नियमित योग कर स्वास्थ्य के प्रति सजगता का परिचय देने का संकल्प लिया।
- जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में योग का बड़ा महत्व है, इससे शरीर निरोगी बनता है व मन को शांति मिलती है। योग विश्वभर में शान्ति एवं स्वास्थ्य के प्रतीक के रूप में देखा जाता है। योग को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता देने के लिए वर्ष 2014 में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा यूएनओ में रखे प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया जिसके परिणामस्वरूप 21 जून, 2015 को पहला अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।
- उन्होंने भारतीय संस्कृति में योग को ‘‘सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे भवन्तु निरामया’’ का संदेश देने वाला बताते हुए इसे दिनचर्या में अपनाने की बात कही।
जिलेभर में समारोहपूर्वक मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
जिलेभर में ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर समारोह का आयोजन कर योगाभ्यास करवाया गया।