• वीर वीरमदेव स्पोर्ट्स अकादमी व आत्मरक्षक केंद्र जालौर के कोच प्रीतम सिंह राठौड़ ने जानकारी दी कि दिव्या गोदारा पुत्री रामकिशोर गोदारा ने राज्य स्तरीय वुशु प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया था। इसके परिणामस्वरूप, दिव्या का चयन राष्ट्रीय स्तरीय वुशु प्रतियोगिता में हुआ है, जो कि 27 से 31 जुलाई तक कोयंबटूर, तमिलनाडु में आयोजित होगी।
  • दिव्या मुंबई से कोयंबटूर के लिए विमान द्वारा रवाना होगी। इस अवसर पर जिला कलेक्टर पूजा पार्थ, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर लाल, अकादमी संरक्षक नरपत सिंह राठौड़, जिला वुशु अध्यक्ष शिवदत्त आर्य, जिला वुशु सचिव कन्हैयालाल मिश्रा, सेंट पॉल स्कूल के प्रधानाध्यापक फादर बिबिन, टोमिन, लक्ष्मण गोदारा ने दिव्या को आशीर्वाद और जीत की अग्रिम बधाई दी।
  • दिव्या गोदारा नियमित रूप से कोच प्रीतम सिंह राठौर के पास अभ्यास कर रही हैं। उन्होंने कहा कि दिव्या की मेहनत और समर्पण ने उसे इस मुकाम तक पहुंचाया है। प्रतियोगिता में दिव्या के प्रदर्शन के लिए सभी ने शुभकामनाएं दी हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

इस प्रतियोगिता में देशभर से कई प्रतिभागी हिस्सा लेंगे और
दिव्या का प्रदर्शन न केवल उनके परिवार और कोच के लिए,
बल्कि पूरे जालौर जिले के लिए गर्व का विषय है।

Edit By – OM 8003064916
Share This Article
By Marwadi Views Digital News & Media Group
Follow:
राजस्थान का एक मात्र लोकल मारवाङी चैनल जिस पर हर खबर सकारात्मक एवं जनहित समस्याओ के साथ साथ शहरी मुद्दै की हर छोटी बङी खबर से आम जनता को रूबरू करना हमारा मुख्य उद्धैश्य है एवं स्थानीय भाषा को बङे स्तर तक पहुचाना सहित राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाना