आगामी विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए जालोर जिले में मतदाता जागरूकता अभियान को और तेज कर दिया गया है। इस कड़ी में बुधवार को जिलेभर में गरबा नृत्य और बाल हठ के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र यादव के निर्देशानुसार स्वीप टीमों द्वारा जिले के विभिन्न स्थानों पर गरबा नृत्य का आयोजन किया गया। गरबा नृत्य के दौरान मतदाता जागरूकता के संदेश दिए गए और लोगों से 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की गई।
सायला के अंबे माता मंदिर में आयोजित गरबा कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और महिलाओं ने गरबे के साथ मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। मॉडल स्कूल रानीवाड़ा, भीनमाल, ग्राम पंचायत सुरावा में भी गरबा महोत्सव के दौरान आगामी विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान के लिए जागरूकता की शपथ ली गई।
स्वीप टीमों द्वारा गरबा स्थलों पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर नवमतदाताओं, युवाओं, महिलाओं सहित आमजन को 25 नवंबर को शत-प्रतिशत मतदान कर लोकतंत्र के इस त्योहार में अपनी भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही स्वीप गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं की सुविधाओं और शिकायत निवारण के लिए बनाये गये सी-विजिल, वोटर हेल्प लाइन, सक्षम इत्यादि का पेम्पलेट के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
शुक्रवार को बाल हठ के माध्यम से मतदान जनजागरूकता
स्वीप गतिविधियों के तहत अब ‘बाल हठ’ भी जिले के मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के प्रयासों को आगे ले जाने का कार्य करेगी। बाल हठ के तहत विद्यार्थी अपने मम्मी-पापा को लोकतंत्र के महापर्व 25 नवंबर, 2023 को विधानसभा के लिए मतदान में सहभागिता निभाने का वचन लेते हुए मतदान दिवस को अपने परिवार एवं आस-पास के सभी वोट देने वाले चाचा-चाची, ताऊ-ताई, बुआ, भाई, बहिन, भाभी को साथ लेकर मतदान करने का वचन देकर इस हठ को मानने का आग्रह करेंगे। वही अभिभावक द्वारा अपने पुत्र-पुत्री की मीठी हठ को मानते हुए स्वयं व अपने परिवार को स्वयं मतदाता को साथ लेकर मतदान कर फर्ज निभाने का वचन प्रत्युत्तर रूप में देंगे।
जिलेभर में विशेष नवाचार के तहत 20 अक्टूबर, शुक्रवार को बाल हठ कार्यक्रम के द्वारा विद्यार्थियों के परिवार के समस्त मतदाताओं को विधानसभा चुनाव में मतदान को लेकर जागरूक किया जायेगा जिसमें विद्यालय स्तर से बालक मतदान अवश्य करने का शपथ पत्र अपने कक्षाध्यापकजी की सहायता से लिखवाकर अपने घर पर सभी मतदाताओं से हठपूर्वक आग्रह कर हस्ताक्षर करवाकर कक्षाध्यापकजी को देंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र यादव ने बताया कि बाल हठ कार्यक्रम एक महत्वपूर्ण पहल है जो बच्चों को मतदान के महत्व के बारे में जागरूक करेगा। उन्होंने बताया कि जिले के सभी विद्यालयों में इस कार्यक्रम को आयोजित किया जाएगा। उन्होंने सभी विद्यार्थियों और अभिभावकों से इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की।
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिले में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के अधिकार और दायित्व के बारे में जागरूक किया जा रहा है।
मतदान जागरूकता अभियान के उद्देश्य
- मतदाताओं को मतदान के अधिकार और दायित्व के बारे में जागरूक करना।
- मतदाताओं को मतदान के महत्व के बारे में बताना।
- मतदान प्रतिशत को बढ़ाना।
मतदाता जागरूकता अभियान के लाभ
- मतदाताओं को मतदान के अधिकार और दायित्व के बारे में पता चलता है।
- मतदाता मतदान के महत्व को समझते हैं।
- मतदान
Related hashtags (English)
- #Jalore
- #Rajasthan
- #VoterAwareness
- #GarbaDance
- #BalHath
- #AssemblyElections2023
- #VoteForDemocracy
- #MyVoteMatters
- #DoYourPart
- #ElectionDay
- #IndiaVotes
- #DemocracyInAction
- #VoteForChange
- #MakeYourVoiceHeard