विधायक कोष से दिव्यांगजनों को 17 स्कूटियों का किया गया वितरण

1 Min Read

स्कूटी मिलने से दिव्यांगजनों के खिले चेहरे

Edit By OMJI4DESI
  • राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग और सांसद लुम्बाराम चौधरी ने मंगलवार को सर्किट हाउस जालोर में आयोजित कार्यक्रम में विधायक कोष से वर्ष 2023-24 में स्वीकृत 17 स्कूटियों का दिव्यांगजनों को वितरण किया।
  • कार्यक्रम के दौरान जोगेश्वर गर्ग ने स्कूटी प्राप्त करने वाले दिव्यांगजनों को माल्यार्पण कर स्वागत किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार दिव्यांगजनों के हितों के लिए सदैव तत्पर है। गर्ग ने राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने के साथ-साथ उनके प्रचार-प्रसार पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि स्कूटी मिलने से दिव्यांगजनों की राह आसान हो सकेगी और उन्हें स्वरोजगार में भी सहायता मिलेगी।
  • इस अवसर पर पूर्व विशेष योग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक राजीव कुमार सुथार, भवानी सिंह देतां सहित जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी, कार्मिक और दिव्यांगजन उपस्थित रहे।
Share This Article
By Marwadi Views Digital News & Media Group
Follow:
राजस्थान का एक मात्र लोकल मारवाङी चैनल जिस पर हर खबर सकारात्मक एवं जनहित समस्याओ के साथ साथ शहरी मुद्दै की हर छोटी बङी खबर से आम जनता को रूबरू करना हमारा मुख्य उद्धैश्य है एवं स्थानीय भाषा को बङे स्तर तक पहुचाना सहित राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाना