जालौर में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई,हम देश की लोकतांत्रिक परंपराओं मर्यादा को बनाएं – जिला कलेक्टर निशांत जैन

3 Min Read
WhatsApp Image 2023 10 06 at 4.48.52 PM

जालौर, 7 अक्टूबर 2023: आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से एकलव्य फाऊंडेशन जालौर द्वारा मतदान जागरूकता अभियान के अंतर्गत मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

edit by OMJi4DESI
  • रैली को जिला कलेक्टर निशांत जैन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में एकलव्य फाऊंडेशन जालौर के बच्चों ने भाग लिया। रैली जिला कलेक्टर निवास से रवाना होकर सूरजपोल, गांधीचौक, तिलकद्वार, हरदेव जोशी सर्कल, वन वे रोड, होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर पर समापन हुआ।
  • रैली के दौरान बच्चों ने मतदान अवश्य करने के नारे लगाए और मतदाता जागरूकता संदेश दिए। रैली में रोटरी क्लब जालौर एवम जालौर व्यापार मंडल की भी सहभागिता रही।
WhatsApp Image 2023 10 07 at 12.54.21 PM
  • इस अवसर पर एकलव्य फाउंडेशन के वरिष्ठ सलाहकार शहजाद खान ने बताया कि रैली के जरिए लोगों को मतदान के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। लोगों से 18 वर्ष की आयु पूरी होने पर मतदाता सूची में अपना नाम जोड़ने और मतदान करने की अपील की गई।
  • रैली से पूर्व मेरा वोट मेरा भविष्य के अंतर्गत शपथ दिलाई गई जिसमें हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए संकल्प लेते हैं कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले व्यक्ति जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है उनका नाम मतदाता सूची में मोबाइल के द्वारा घर बैठे वोटर हेल्पलाइन वि एच ए से जुड़वाने हेतु उन्हें प्रेरित करेंगे। हम देश की लोकतांत्रिक परंपराओं मर्यादा को बनाएं तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अशुन्नरखते हुए निर्भीक होकर धर्म वर्ग जाति समुदाय भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे एवं दूसरों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे।

इस शपथ को जिला कलेक्टर श्री निशांत जैन सहित प्रशासन अधिकारी, एकलव्य फाऊंडेशन जालौर, रोटरी क्लब जालौर, जालौर व्यापार मंडल के पधाधिकारीयो, सदस्यो और गणमान्य नागरिकों ने ली।

मतदाता जागरूकता रैली में अपनी पाठशाला के बच्चों के अल्पहार की व्यवस्था रोटरी क्लब जालौर एवम प्रवीण खंडेलवाल की ओर से की गई।

इस अवसर पर एकलव्य फाऊंडेशन के सचिव व अपनी पाठशाला के संचालक भरत कुमार जीनगर, महेन्द्र माली, श्रवण कुमार, सपना कंवर, जवाहर नाथ, खिवसिह राजपुरोहित, रोटरी क्लब के डॉक्टर लोकेश मेहरवाल, डॉ. पवन ओझा, संजय सुन्देशा, जालोर व्यापार मंडल के शंकर सिंह बगेड़िया, प्रवीण खंडेलवाल, लालचंद सोलंकी, छगन भाई, कमलेश, पिंटू जीनगर, रमजान खान सहित अपनी पाठशाला के बच्चे उपस्थिति थे।

रैली के माध्यम से लोगों को मतदान के महत्व के बारे में जागरूक किया गया और उन्हें मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।

Share This Article
By Marwadi Views Digital News & Media Group
Follow:
राजस्थान का एक मात्र लोकल मारवाङी चैनल जिस पर हर खबर सकारात्मक एवं जनहित समस्याओ के साथ साथ शहरी मुद्दै की हर छोटी बङी खबर से आम जनता को रूबरू करना हमारा मुख्य उद्धैश्य है एवं स्थानीय भाषा को बङे स्तर तक पहुचाना सहित राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाना