जालोर के पूरा मोहल्ला में 4 साल बाद फिर से होगा गणेश चतुर्थी महोत्सव, सात दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार

2 Min Read

जालोर, 14 सितंबर 2023: जालोर के पूरा मोहल्ला में 4 साल बाद फिर से गणेश चतुर्थी महोत्सव मनाया जाएगा। इस महोत्सव की रूपरेखा तैयार करने के लिए श्री गणेश भक्त मंडल पूरा मोहल्ला की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता तरूण त्रिवेदी ने की।

WhatsApp Image 2023 09 14 at 5.59.09 PM
  • बैठक में बताया गया कि महोत्सव 19 सितंबर से 25 सितंबर तक मनाया जाएगा। इसमें हर दिन अलग-अलग कार्यक्रम होंगे
  • 9 सितंबर, मंगलवार: गणेश मूर्ती स्थापना,
  • 20 सितंबर, बुधवार: मोदक श्रंगार एवं 151 दिपो की आरती,
  • 21 सितंबर, गुरुवार: मुख बधिर बच्चो द्वारा आरती एवं भजन संध्या,
  • 22 सितंबर, शुक्रवार: अन्नकूट 151 थाल प्रसादी प्रत्येक मोहल्ले के परिवार से,
  • 23 सितंबर, शनिवार: दोपहर महिला भजन राधा अष्टमी एवं सायं सुंदर कांड का पाठ,
  • 24 सितंबर, रविवार: खाटूश्यामजी दरबार दर्शन, 1008 दीपो की महाआरती, छप्पन भोग प्रसादी एवं भजन संध्या,
  • 25 सितंबर, सोमवार: गणेश उत्तापन पूजा एवं विसर्जन।
  • प्रत्येक दिन प्रातः कालीन आरती का समय 10 बजे रहेगा एवं सायँ कालीन आरती का समय 8 बजे रहेगा।
Capture

जालोर, 14 सितंबर 2023: जालोर के पूरा मोहल्ला में स्थित श्री गणेश भक्त मंडल की बैठक महालक्ष्मी मंदिर प्रांगण में हुई। बैठक की अध्यक्षता तरुण त्रिवेदी ने की। बैठक में गणेश भक्त मंडल की नवीन कार्यकारणी की घोषणा की गई

  • अध्यक्ष: तरुण त्रिवेदी
  • उपाध्यक्ष: देवेन्द्र सोनी
  • सचिव: कमलेश सोनी
  • सहसचिव: हितेश सोनी
  • कोषाध्यक्ष: संदीप खत्री
  • सह कोषाध्यक्ष: माणक सोनी
  • मिडिया प्रभारी: नितेश भटनागर
  • सह मिडिया प्रभारी: शैलेश दवे
  • पूजा प्रभारी: वीरेंद्र नाग, राकेश दवे, मदन दवे
WhatsApp Image 2023 09 14 at 5.59.07 PM

बैठक में यह भी तय किया गया कि सभी सदस्य अपनी शुल्क 3100 रूपए 11 सितंबर 2023 तक जमा करवाए। बैठक में रोशन दवे, किरण सोनी, गिरिश त्रिवेदी, कैलाश सुथार, घनश्याम सोनी, लक्ष्मण पर्जापात, मनोज सोनी,अनिल सोनी, किशन आडवाणी, विकी सोनी, पंकज सोनी, मुकेश जोधवानी, मनीष सोनी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

तरुण त्रिवेदी ने कहा कि नई कार्यकारणी पूरी निष्ठा और लगन से काम करेगी और पूरा मोहल्ला में गणेश चतुर्थी महोत्सव को भव्य रूप से मनाएगी।

- विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे -
Ad image
Edit by – Marwadi Views 8003064916

Share This Article
By Marwadi Views Digital News & Media Group
Follow:
राजस्थान का एक मात्र लोकल मारवाङी चैनल जिस पर हर खबर सकारात्मक एवं जनहित समस्याओ के साथ साथ शहरी मुद्दै की हर छोटी बङी खबर से आम जनता को रूबरू करना हमारा मुख्य उद्धैश्य है एवं स्थानीय भाषा को बङे स्तर तक पहुचाना सहित राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाना