जसोल- शिक्षा के माध्यम से एक बेहतर संस्कार देकर सुयोग्य और सुसंस्कृत नागरिक बनाने के लिए विद्यार्थियों में समझदारी पैदा करने का ये अनुकरणीय कार्य जसोलधाम कर रहा है। जिससे ये समूचा क्षेत्र गौरवान्वित हो रहा है। ये बात बालोतरा उपखण्ड अधिकारी श्री राजेश कुमार ने श्री राणी भटियाणी मन्दिर संस्थान व इस्प्रिंग बोर्ड द्वारा जरूरतमंद परिवारों के विद्यार्थियों को आगे लाने के लिए शुरू की गई शत प्रतिशत छात्रवृत्ति योजना के पोस्टर विमोचन कार्यक्रम के दौरान कही।
संस्थान समिति सदस्य श्री गुलाबसिंह डंडाली ने कहा कि संस्थान द्वारा विद्यार्थियों में शिक्षा के साथ-साथ देश की बदलते परिवेश और संस्कृति के प्रति जागृति लाने का काम किया जा रहा है। संस्थान ने पोस्टर विमोचन के साथ आज ही आरएएस व आईएएस के शत प्रतिशत छात्रवृत्ति योजना के पात्र आवेदक के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को शुरू कर दिया जो 10 सितम्बर तक चलेगी।
17 सितंबर को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बुड़ीवाड़ा में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। विद्यार्थियों के लिए प्रवेश फार्म जसोलधाम के सूचना केन्द्र पर उपलब्ध करवाए गए है। जिसके तहत रजिस्ट्रेशन करवा कर शत प्रतिशत छात्रवृत्ति योजना का हिस्सा बन सकेंगे। इस अवसर पर कुंवर हरिश्चन्द्रसिंह जसोल, श्री मांगूसिंह जागसा, श्री मोहनसिंह बुड़ीवाडा, श्री गजेंद्रसिंह जसोल, श्री नारायणसिंह भाटा, श्री हड़मतसिंह नौसर, श्री उदयसिंह डंडाली, श्री सुमेरसिंह वरिया, श्री गणपतसिंह सिमालिया, श्री देवीसिंह कितपाला, श्री सूरजभानसिंह दाखा, श्री मोहनभाई पंजाबी व पत्रकारगण मौजूद रहे।