मतदान के पश्चात् जिला निर्वाचन अधिकारी निशान्त जैन ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण एवं मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता के लिए हमें सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे।
इसी प्रकार प्रशिक्षु आईएएस दिव्यांश सिंह ने भी वोट देकर लोकतंत्र में मत की महत्वता का संदेश दिया।

- जिला निर्वाचन अधिकारी निशान्त जैन ने बिशनगढ़ व कोलर स्थित मतदान केन्द्रों का अवलोकन भी किया। उन्होंने मतदान केन्द्रों पर छाया, पेयजल, बैठक व्यवस्था आदि की व्यवस्थाओं को देखकर सराहना की।
विधानसभा आम चुनाव 2023 को लेकर जालोर एवं सांचौर जिले के मतदान केन्द्रों पर वेब कास्टिंग के माध्यम से पैनी नजर रखते हुए मतदान प्रक्रिया सम्पन्न करवाई गई।
जिला निर्वाचन अधिकारी निशान्त जैन, जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन व उप जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेन्द्र सिंह सहित जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी कंवरलाल सोनी व टीम द्वारा अभय कमाण्ड पर बनाये गये कंट्रोल रूम से वेब कास्टिंग के माध्यम से बूथों की व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग की गई।
जिला निर्वाचन अधिकारी निशान्त जैन मतदान करते हुए

प्रशिक्षु आईएएस दिव्यांश सिंह मतदान करते हुए
Edit By -+ OM DAHIYA
जिला निर्वाचन अधिकारी निशान्त जैन द्वारा मतदान करना एक सराहनीय पहल है। उन्होंने मतदाता जागरूकता का संदेश देते हुए पौधारोपण भी किया। इससे मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।
- प्रशिक्षु आईएएस दिव्यांश सिंह द्वारा भी मतदान करना एक सकारात्मक संकेत है। इससे युवाओं को प्रेरणा मिलेगी।
- जिले के मतदान केन्द्रों पर वेब कास्टिंग के माध्यम से पैनी नजर रखना एक अच्छा कदम है। इससे मतदान प्रक्रिया को पारदर्शी बनाया जा सकता है।
