जालोर में 21-22 अक्टूबर को राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता 22 जिलों की टीमें भाग लेंगी 200 खिलाड़ी शामिल होंगे

2 Min Read
सुर्खिया
  • Edit - MAEARDI VIEWS 800306416

जालोर, 16 अक्टूबर 2023 जालोर में आगामी 21 से 22 अक्टूबर को राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह प्रतियोगिता विद्या भारती स्कूल में आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में राजस्थान के सभी 22 जिलों की टीमें भाग लेंगी, जिसमें कुल 200 खिलाड़ी शामिल होंगे ।

WhatsApp Image 2023 10 16 at 2.50.37 PM
  • प्रतियोगिता का आयोजन पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन, भगत सिंह स्पोर्ट्स एकेडमी और क्रीड़ा भारती के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। प्रतियोगिता में ओलंपिक संघ के महासचिव लाल सिंह सांखला और पावरलिफ्टिंग संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज महावीर सिंह मुख्य अतिथि होंगे।
प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। स्वागत समिति में मिश्रीमल सुथार, मुनिराज सिंह, जोगाराम मीणा और मून सिंह राठौड़, आवास समिति में हितेश सोलंकी, भावेश कुमार, हेल्थ एवं मेडिकल समिति में शैलेश लोधी और प्रवीण कुमार, पारितोषिक समिति में रघुवीर सिंह और विकास जावा, वाहन समिति में ओम प्रकाश आर्य और शुभम जावा, भोजन समिति में अविनाश परमार और हिनल व्यास, मंच संचालन में नरपत आर्य और प्रवीण रामावत, टीम प्रभारी में कुपाराम आर्य और अरुण कुमार, कार्यालय समिति में सुरेश शर्मा और पुरुषोत्तम परिहार, जल समिति में राहुल परमार, चंद्र प्रकाश गर्ग और किशन कुमार और बैनर होर्डिंग समिति में शैलेश लोधी, विकास जावा और मदन मीणा शामिल हैं। 
WhatsApp Image 2023 10 16 at 2.50.04 PM

प्रतियोगिता संयोजक भागीरथ गर्ग ने बताया कि प्रतियोगिता में पुरुषों और महिलाओं के सभी वर्गों में प्रतिस्पर्धा होगी। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को विभिन्न पुरस्कार दिए जाएंगे ।

Edit – MAEARDI VIEWS 800306416

Share This Article
By Marwadi Views Digital News & Media Group
Follow:
राजस्थान का एक मात्र लोकल मारवाङी चैनल जिस पर हर खबर सकारात्मक एवं जनहित समस्याओ के साथ साथ शहरी मुद्दै की हर छोटी बङी खबर से आम जनता को रूबरू करना हमारा मुख्य उद्धैश्य है एवं स्थानीय भाषा को बङे स्तर तक पहुचाना सहित राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाना