श्री विनायक मित्र मंडल द्वारा गणेश चतुर्थी महोत्सव का आगाज पांच दिवसीय रंगारंग कार्यक्रम

2 Min Read

जालोर के श्री विनायक मित्र मंडल द्वारा शांति नगर बी ब्लॉक, इंद्रा नगर एवं राव समाज मंदिर के पास गणेश चतुर्थी महोत्सव का 7वां भव्य आयोजन 7 सितंबर 2024, शनिवार से धूमधाम से शुरू हुआ। इस महोत्सव का आयोजन 2015 से हो रहा है और इसे हर वर्ष कॉलोनी वासियों के सहयोग से बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है।

प्रथम दिवस का आरंभ
गणपति बप्पा की मूर्ति को ढोल-नगाड़ों के साथ कॉलोनी में नाचते हुए पांडाल में दोपहर 3 बजे स्थापित किया गया। महिलाओं ने बप्पा का स्वागत तिलक, फूल और गुलाल से किया। पंडित परिक्षित शर्मा द्वारा मंत्रोच्चार और पूजन के साथ गणपति स्थापना हुई। रात 8 बजे 108 दीपों की महाआरती का आयोजन किया गया, जिसमें कॉलोनी के सभी वासियों ने भाग लिया। इसके बाद बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

द्वितीय दिवस
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत बच्चों के एकल नृत्य, गरबा नृत्य का आयोजन किया गया।

तृतीय दिवस
फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में धार्मिक, सामाजिक, पर्यावरण और देशभक्ति की थीम पर आधारित प्रस्तुतियां दी गईं। बच्चों ने विभिन्न पात्रों जैसे गणेश भगवान, बालाजी अवतार, कृष्ण-रुक्मिणी-सुदामा, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई आदि का रूप धारण किया। इसके साथ ही, “मोबाइल का अत्यधिक उपयोग” विषय पर बच्चों ने नाट्य रूपांतरण के माध्यम से जागरूकता फैलाते हुए बताया कि इसका बच्चों पर नकारात्मक प्रभाव हो सकता है।

- विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे -
Ad image

चतुर्थ दिवस
रंगोली प्रतियोगिता और राजस्थानी पारंपरिक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें उत्कृष्ट रंगोली बनाने वाले बच्चों को इनाम दिया गया और सभी प्रतिभागियों को ड्रॉइंग बुक और कलर पेन भेंट किए गए।

पंचम दिवस
भगवान गणपति की 251 दीपों की महाआरती और 81 थालों का भोग लगाया गया। प्रसाद वितरण में कॉलोनी के भामाशाहों द्वारा वडा पाव की व्यवस्था की गई।

आयोजन समिति की विशेषताएं
श्री विनायक मित्र मंडल द्वारा पांच दिवसीय महोत्सव में भाग लेने वाले सभी बच्चों को पुरस्कार वितरित किए गए। इसके साथ ही, आयोजन में सहयोग देने वाले भामाशाहों को दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया गया।

Share This Article
By Marwadi Views Digital News & Media Group
Follow:
राजस्थान का एक मात्र लोकल मारवाङी चैनल जिस पर हर खबर सकारात्मक एवं जनहित समस्याओ के साथ साथ शहरी मुद्दै की हर छोटी बङी खबर से आम जनता को रूबरू करना हमारा मुख्य उद्धैश्य है एवं स्थानीय भाषा को बङे स्तर तक पहुचाना सहित राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाना