जालौर जिले से 22 दलों के सैकड़ो खिलाड़ी राज्य स्तर पर रवाना

3 Min Read

जालौर, 9 अक्टूबर 2023: शिक्षा विभाग की खेलकूद प्रतियोगिता के राज्य स्तर पर भाग लेने के लिए शनिवार व रविवार को जालौर जिले से कुल 22 दलों के सैकड़ों खिलाड़ियों को रवाना किया गया। इन दलों में कबड्डी, खो खो, टेबल टेनिस, हॉकी, फुटबॉल, लॉन टेनिस, साइकलिंग, रोलर स्केटिंग, राइफल शूटिंग व शतरंज में भाग लेने के लिए छात्र-छात्रा दोनों वर्गों के दल शामिल हैं।

WhatsApp Image 2023 10 08 at 2.51.40 PM

जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा श्रीराम गोदारा ने जिले के सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए विद्यालय, गांव और जिला का नाम राज्य स्तर पर रोशन करने के लिए खेल नियम की पालना करते हुए भाग लेने की अपील की। छात्रों को खेल का जीवन में महत्व बताते हुए सच्ची खेल भावना से भाग लेने हेतु नसीहत दी।

प्रारंभिक शिक्षा खेलकूद आयोजन समिति के जिला संयुक्त सचिव गणपतसिंह मंडलावत ने बताया कि द्वितीय समूह प्रारंभिक शिक्षा की खेलकूद प्रतियोगिताएं प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर 9 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 14 अक्टूबर तक चलेगी। इस हेतु जालौर जिले से कुल 22 दलों को विधिवत जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से रवाना किया गया।

WhatsApp Image 2023 10 08 at 2.51.41 PM

इन स्थानों पर आयोजन होगा:

Edit by OM DAHIYA – 8003064916
  • कबड्डी – मयूर स्कूल डेगाना जंक्शन नागौर
  • खो खो – राधाकृष्णन स्कूल जैसलमेर
  • टेबल टेनिस – नीमच रोड बड़ी सादड़ी चित्तौड़गढ़
  • हॉकी – खुदन पूरी अलवर
  • फुटबॉल – स्वामी केशवानंद संस्थान भादादर धोंद सीकर
  • क्रिकेट – एडवे एकेडमी जोधपुर
  • लॉन टेनिस – सूरजपोल कांकरोली राजसमंद
  • साइकलिंग – हनुमानगढ़
  • रोलर स्केटिंग – श्री महेश संस्था भीलवाड़ा
  • राइफल शूटिंग – भुनावल अजमेर
  • शतरंज – विवेकानंद केंद्र ऋषभदेव उदयपुर

शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार द्वारा खेलकूद आयोजन में भाग लेने की पारदर्शिता को लेकर द्वितीय समूह से जिला और राज्य स्तर पर पंजीकरण, परिणाम, ड्रॉज, प्रशस्ति पत्र व प्रमाण पत्रों के लिए ऑनलाइन मॉड्यूल प्रारंभ किया गया है। इस आयोजन में विद्यालय की शाला दर्पण साइट से खेलकूद मॉड्यूल में जाकर सभी खिलाड़ियों के आवेदन भरे गए हैं। जिसे जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रति हस्ताक्षर से अग्रेषित किया गया है। विद्यालय से किसी परेशानी के चलते जिला शिक्षा अधिकारी शाला दर्पण आईडी से यह कार्य किया जा रहा है। जो खिलाड़ियों और खेल क्षेत्र के लिए सराहनीय पहल साबित होगी।

- विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे -
Ad image
WhatsApp Image 2023 10 08 at 2.51.40 PM 1
Share This Article
By Marwadi Views Digital News & Media Group
Follow:
राजस्थान का एक मात्र लोकल मारवाङी चैनल जिस पर हर खबर सकारात्मक एवं जनहित समस्याओ के साथ साथ शहरी मुद्दै की हर छोटी बङी खबर से आम जनता को रूबरू करना हमारा मुख्य उद्धैश्य है एवं स्थानीय भाषा को बङे स्तर तक पहुचाना सहित राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाना