भारत में अब तक के सबसे ज्यादा दिन 2575 दिन के ‘बागेश्वर गणपति बप्पा’ का हुआ विसर्जन कई सेलिब्रिटीज हुई शामिल

2 Min Read

मुंबई में 24 सितंबर को 2575 दिवसीय बागेश्वर गणपति बप्पा का विसर्जन किया गया। यह भारत में अब तक के सबसे ज्यादा दिन के श्री बागेश्वर गणपति का विसर्जन है।

गणपति बप्पा की स्थापना राजस्थान के जालोर जिले के बासड़ा धनजी गांव के व्यक्ति लक्ष्मण कुमार वैष्णव ने 5 सितम्बर 2016 में की थी। लक्ष्मण के दिल में था कि वह बप्पा को सात साल तक बिठा के रखेंगे। बप्पा का कोई नाम नहीं था, लेकिन जब 2020 में लक्ष्मण बागेश्वरधाम गए और वहां बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर महाराज श्री धीरेन्द्र कृष्णा शास्त्री जी से मिले और बिना बताए महाराजजी ने गणपति स्थापना की बात कही तब से लक्ष्मण ने बप्पा का नाम श्री बागेश्वर गणपति रखा।

d7ea8609 a824 4cd7 8f7a 67ad872374b3

विसर्जन के शुभ अवसर पर फिल्मी दुनिया से कई हस्तियां शामिल हुईं। इनमें अभिनेता निर्भय वाधवा, टीटू वर्मा, अभिनेत्री कर्णिका सिंह, हॉलीवुड फैशन डिज़ाइनर अंजलि फौगाट, टीवी और फिल्म निर्माता सोमजी आर शास्त्री, अभिनेता भरत अजमानी और हॉलीवुड बॉलीवुड प्रोडक्शंस अमेरिका के सीईओ शॉन कत्याल शामिल थे।

विसर्जन के बाद लक्ष्मण कुमार वैष्णव ने कहा कि उन्हें बहुत खुशी है कि उन्होंने इतने साल तक बप्पा को अपने घर पर रखा। उन्होंने कहा कि बप्पा ने उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी कीं।

- विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे -
Ad image
OM PRAKASH DAHIYA – 8003064916

गणपति विसर्जन एक हिंदू त्योहार है जो गणेश चतुर्थी के बाद मनाया जाता है। इस दिन, भक्त भगवान गणेश की मूर्ति को नदी या समुद्र में विसर्जित करते हैं।

5fda398a 0255 43e4 ad8c b4e8f0d807e7

Share This Article
By Marwadi Views Digital News & Media Group
Follow:
राजस्थान का एक मात्र लोकल मारवाङी चैनल जिस पर हर खबर सकारात्मक एवं जनहित समस्याओ के साथ साथ शहरी मुद्दै की हर छोटी बङी खबर से आम जनता को रूबरू करना हमारा मुख्य उद्धैश्य है एवं स्थानीय भाषा को बङे स्तर तक पहुचाना सहित राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाना